म्यामार के अशांत राखिन प्रांत में झड़पों में 12 लोगों की मौत: सरकारी मीडिया

Update: 2016-10-12 10:25 GMT
राखिन प्रांत में झड़पों में 12 लोगों की मौत

यंगून (एएफपी)। म्यामार के उत्तर में स्थित अशांत राखिन प्रांत में सशस्त्र व्यक्तियों और सरकारी बलों के बीच झड़पों में 12 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने बुद्धवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अशांत क्षेत्र में हिंसा में तेजी आई है।

प्युंगपित गाँव में कल पिस्तौल और तलवारें लिए हुए सैकड़ों लोगों ने सैनिकों पर हमला कर दिया जिससे चार जवानों और एक हमलावर की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यामां' की खबर में तौंग पैंग न्यार में सैनिकों के साथ हुई झड़पों का हवाला देते हुए कहा गया है घटना के बाद सैनिकों को सात शव मिलें।

Similar News